Thursday, December 31, 2009

कब याद में तेरा साथ नहीं...



कब याद में तेरा साथ नहीं, कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
सद-शुक्र*1 के अपनी रातों में, अब हिज्र*2 की कोई रात नहीं
मैदाने-वफ़ा दरबार नहीं, यां नामो-नसब*3 की पूछ कहाँ
आशिक़ तो किसी का नाम नहीं, कुछ इश्‍क़ किसी की ज़ात नहीं
जिस धज*4 से कोई मक्‍तल*5 में गया, वो शान सलामत रहती है
ये जान तो आनी-जानी है, इस जां की तो कोई बात नहीं
गर बाज़ी इश्‍क़ की बाज़ी है, जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्‍या कहना, हारे भी तो बाज़ी मात नहीं
---------------------------------------------
*1 सौ बार शुक्रिया
*2 विरह
*3 नाम और वंश
*4 ठसक
*5 फाँसी या बलि देने की जगह
--------------------------------------------------
http://radiovani.blogspot.com/2009/08/kab-yaad-me-tera-saath-nahin-sung-by.html
-------------------------------------------------

Friday, November 27, 2009

राम सिया राम सिया राम जय जय राम....




हो, मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी

राम सिया राम सिया राम जय जय राम - २


हो, होइहै वही जो राम रचि राखा
को करि तरक बढ़ावें साखा

राम सिया राम सिया राम जय जय राम - २


हो, धीरज धरम मित्र अरु नारी
आपद काल परखिये चारी

राम सिया राम सिया राम जय जय राम - २


हो, जेहिकें जेहि पर सत्य सनेहू
सो तेहि मिलइ न कछु सन्देहू

राम सिया राम सिया राम जय जय राम - २


हो, जाकी रही भावना जैसी
प्रभु मूरति देखी  तिन तैसी
राम सिया राम सिया राम जय जय राम - २


हो, रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाई
राम सिया राम सिया राम जय जय राम -


हो, हरि अनन्त हरिकथा अनन्ता
कहहिं सुनहिं बहुविधि सब संता
राम सिया राम सिया राम जय जय राम
राम सिया राम सिया राम जय जय राम
राम सिया राम सिया राम जय जय राम