Monday, October 14, 2024

जौन एलिया की शायरी.....

उस के पहलू से लग के चलते हैं……

उस के पहलू से लग के चलते हैं

हम कहीं टालने से टलते हैं

 

मैं उसी तरह तो बहलता हूँ

और सब जिस तरह बहलते हैं

 

बंद है मय-कदों के दरवाज़े

हम तो बस यूँही चल निकलते हैं

 

वो है जान अब हर एक महफ़िल की

हम भी अब घर से कम निकलते हैं

 

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में

जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं

 

है उसे दूर का सफ़र दर-पेश

हम सँभाले नहीं सँभलते हैं

 

है अजब फ़ैसले का सहरा भी

चल न पड़िए तो पाँव जलते हैं

 

हो रहा हूँ मैं किस तरह बर्बाद

देखने वाले हाथ मलते हैं

 

तुम बनो रंग तुम बनो ख़ुशबू

हम तो अपने सुख़न में ढलते हैं


बे-दिली क्या यूँही दिन गुज़र जाएँगे……

बे-दिली क्या यूँही दिन गुज़र जाएँगे

सिर्फ़ ज़िंदा रहे हम तो मर जाएँगे

 

कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूँ मैं

क्या सितम है कि हम लोग मर जाएँगे

 

हालत-ए-हाल के सबब हालत-ए-हाल ही गई…….

हालत--हाल के सबब हालत--हाल ही गई

शौक़ में कुछ नहीं गया शौक़ की ज़िंदगी गई

 

तेरा फ़िराक़ जान--जाँ ऐश था क्या मिरे लिए

या'नी तिरे फ़िराक़ में ख़ूब शराब पी गई

 

तेरे विसाल के लिए अपने कमाल के लिए

हालत--दिल कि थी ख़राब और ख़राब की गई

 

उस की उमीद--नाज़ का हम से ये मान था कि आप

उम्र गुज़ार दीजिए उम्र गुज़ार दी गई

 

एक ही हादसा तो है और वो ये कि आज तक

बात नहीं कही गई बात नहीं सुनी गई

 

बा' भी तेरे जान--जाँ दिल में रहा अजब समाँ

याद रही तिरी यहाँ फिर तिरी याद भी गई

 

उस के बदन को दी नुमूद हम ने सुख़न में और फिर

उस के बदन के वास्ते एक क़बा भी सी गई

 

सेहन--ख़याल--यार में की बसर शब--फ़िराक़

जब से वो चाँदना गया जब से वो चाँदनी गई

 

चारासाज़ों की चारा-साज़ी से.....

चारासाज़ों की चारा-साज़ी से

दर्द बदनाम तो नहीं होगा

हाँ दवा दो मगर ये बतला दो

मुझ को आराम तो नहीं होगा


शर्म दहशत झिझक परेशानी.....

शर्म दहशत झिझक परेशानी

नाज़ से काम क्यूँ नहीं लेतीं

आप वो जी मगर ये सब क्या है

तुम मिरा नाम क्यूँ नहीं लेतीं


नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम……

नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम

बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम

 

ख़मोशी से अदा हो रस्म--दूरी

कोई हंगामा बरपा क्यूँ करें हम

 

ये काफ़ी है कि हम दुश्मन नहीं हैं

वफ़ा-दारी का दावा क्यूँ करें हम

 

वफ़ा इख़्लास क़ुर्बानी मोहब्बत

अब इन लफ़्ज़ों का पीछा क्यूँ करें हम

 

सुना दें इस्मत--मरियम का क़िस्सा

पर अब इस बाब को वा क्यों करें हम

 

ज़ुलेख़ा--अज़ीज़ाँ बात ये है

भला घाटे का सौदा क्यों करें हम

 

हमारी ही तमन्ना क्यूँ करो तुम

तुम्हारी ही तमन्ना क्यूँ करें हम

 

किया था अह्द जब लम्हों में हम ने

तो सारी उम्र ईफ़ा क्यूँ करें हम

 

उठा कर क्यों फेंकें सारी चीज़ें

फ़क़त कमरों में टहला क्यों करें हम

 

जो इक नस्ल--फ़रोमाया को पहुँचे

वो सरमाया इकट्ठा क्यों करें हम

 

नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी

तो फिर दुनिया की पर्वा क्यूँ करें हम

 

बरहना हैं सर--बाज़ार तो क्या

भला अंधों से पर्दा क्यों करें हम

 

हैं बाशिंदे उसी बस्ती के हम भी

सो ख़ुद पर भी भरोसा क्यों करें हम

 

चबा लें क्यों ख़ुद ही अपना ढाँचा

तुम्हें रातिब मुहय्या क्यों करें हम

 

पड़ी रहने दो इंसानों की लाशें

ज़मीं का बोझ हल्का क्यों करें हम

 

ये बस्ती है मुसलमानों की बस्ती

यहाँ कार--मसीहा क्यूँ करें हम

 

उम्र गुज़रेगी इम्तिहान में क्या……

उम्र गुज़रेगी इम्तिहान में क्या

दाग़ ही देंगे मुझ को दान में क्या

 

मेरी हर बात बे-असर ही रही

नुक़्स है कुछ मिरे बयान में क्या

 

मुझ को तो कोई टोकता भी नहीं

यही होता है ख़ानदान में क्या

 

अपनी महरूमियाँ छुपाते हैं

हम ग़रीबों की आन-बान में क्या

 

ख़ुद को जाना जुदा ज़माने से

गया था मिरे गुमान में क्या

 

शाम ही से दुकान--दीद है बंद

नहीं नुक़सान तक दुकान में क्या

 

मिरे सुब्ह--शाम--दिल की शफ़क़

तू नहाती है अब भी बान में क्या

 

बोलते क्यूँ नहीं मिरे हक़ में

आबले पड़ गए ज़बान में क्या

 

ख़ामुशी कह रही है कान में क्या

रहा है मिरे गुमान में क्या

 

दिल कि आते हैं जिस को ध्यान बहुत

ख़ुद भी आता है अपने ध्यान में क्या

 

वो मिले तो ये पूछना है मुझे

अब भी हूँ मैं तिरी अमान में क्या

 

यूँ जो तकता है आसमान को तू

कोई रहता है आसमान में क्या

 

है नसीम--बहार गर्द-आलूद

ख़ाक उड़ती है उस मकान में क्या

 

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता

एक ही शख़्स था जहान में क्या

 

ये ग़म क्या दिल की आदत है, नहीं तो…..

ये ग़म क्या दिल की आदत है, नहीं तो

किसी से कुछ शिकायत है, नहीं तो

 

किसी के बिन किसी की याद के बिन

जिए जाने की हिम्मत है, नहीं तो

 

है वो इक ख़्वाब--बे-ताबीर उस को

भुला देने की नीयत है, नहीं तो

 

किसी सूरत भी दिल लगता नहीं, हाँ

तो कुछ दिन से ये हालत है, नहीं तो

 

तिरे इस हाल पर है सब को हैरत

तुझे भी इस पे हैरत है, नहीं तो

 

हम-आहंगी नहीं दुनिया से तेरी

तुझे इस पर नदामत है, नहीं तो

 

हुआ जो कुछ यही मक़्सूम था क्या

यही सारी हिकायत है, नहीं तो

 

अज़िय्यत-नाक उम्मीदों से तुझ को

अमाँ पाने की हसरत है, नहीं तो

 

तू रहता है ख़याल--ख़्वाब में गुम

तो इस की वज्ह फ़ुर्सत है, नहीं तो

 

सबब जो इस जुदाई का बना है

वो मुझ से ख़ूबसूरत है, नहीं तो


No comments: